कोरोना के दौर में मार्किट में पहुंचे 'टाइडमैन और समर क्वीन', मजदूरों की कमी ने बढ़ाई बागवानों की चिंता - मजदूरों की कमी से बागवान परेशान
सेब सीजन शुरू होते ही अर्ली वैरायटी के सेब प्रदेश में बिकना शुरू हो गए हैं जिनकी बागवानों को अच्छी कीमत मिल रही है. इसके साथ ही समर क्वीन और नाशपाती भी बिकना शुरू हो गए हैं, लेकिन बागवानों की चिंता अब मजदूरों की कमी की वजह से बढ़ गई है. हालांकि सरकार की तरफ से बागवानों को आश्वासन दिया गया है कि वक्त रहते मजदूरों का बंदोबस्त हो जाएगा.