फाग मेला: देव धुनों पर थिरकते देवता गण - रामपुर में फाग मेले का आयोजन
आज के दौर में गानों की धूने पर तो आपने सभी को नाचते हुए देखा था, लेकिन हिमाचल की लोक धुनों में वो शक्ति है जो देवी देवताओं को भी नाचने पर मजबूर कर देती है. इस का जीता जागता उदाहरण है फाग मेला.