कोविड-19 के कहर के बीच कैसे दौड़ेगा हिमाचल... उद्योग मंत्री विक्रम सिंह ठाकुर से EXCLUSIVE बातचीत
शिमला: कोरोना वायरस के कारण लगे लाॉकडाउन का हिमचाल के उद्योग-धंधों पर भी खासा असर पड़ रहा है. सरकार ने फैक्ट्रियां खोलने की अनुमति तो दे दी है, लेकिन वर्कर्स नहीं होने के कारण उत्पादन न के बराबर हो रहा है. इन्हीं सब मसलों पर ईटीवी भारत ने प्रदेश के उद्योग मंत्री विक्रम सिंह ठाकुर से खास बातचीत की और उनसे यह जानने की कोशिश की कि प्रदेश सरकार की ओर से क्या-क्या इंतजाम किए गये हैं.
Last Updated : May 17, 2020, 7:50 PM IST