'BJP अपनी असफलताओं को छुपाने के लिए कांग्रेस के बयानों को कर रही गलत तरीके से पेश' - मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर
पीसीसी चीफ कुलदीप सिंह राठौर ने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के आंतरिक कलह को सिरे से नकार दिया. उन्होंने पर्यटकों के हिमाचल आने को लेकर प्रदेश सरकार की तैयारियां पर अपनी नाराजगी व्यक्त की. वहीं, राठौर ने जयराम ठाकुर पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह अपनी असफलताओं को छिपाने के लिए कांग्रेस के बयानों को गलत तरीके से पेश करते हैं. वहीं, लंच डिप्लोमेसी को लेकर कुलदीप ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के घर पर कार्यक्रम उनके जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर आयोजित किया गया था. इस पर राजनीति नहीं की जानी चाहिए.