स्पेशल रिपोर्ट: जानिए पांडवों ने हिमाचल में कहां बिताया था वनवास का समय - foot print of pandavas
उत्तर भारत में आज भी ऐसे कई स्थान हैं जो महाभारत काल से जुडे़ हुए हैं. उन्हीं जगहों में से एक देवभूमि की वो पहाड़ियाx भी हैं, जहां पांडवों ने अपने वनवास का अधिकतर समय बिताया था. प्रदेश के जिला मंडी, शिमला, सोलन, कांगड़ा, ऊना, सिरमौर और कुल्लू की वादियों में पांडवों ने कई साल गुजारे थे. जिनके साक्ष्य आज भी मौजूद हैं. ई़टीवी भारत आज आपको कुछ ऐसे ही स्थानों से रूबरू कराने जा रहा है जहां पांडवों ने महाभारत के युद्ध से पहले समय व्यतीत किया था.