शादियों के सीजन में बिजनेस का बजा 'बैंड', कोरोना रुला रहा 'खून' के आंसू - effect of corona on-wedding season
दिसंबर महीने से अप्रैल महीने तक अस्त की वजह से शादियों का शुभ मुहूर्त नहीं था, लेकिन 17 अप्रैल के बाद जैसे ही शादियों का सीजन शुरू हुआ कोरोना का साया एक बार फिर मंडराने लगा. हालात ऐसे हैं कि अधिकतर शादियों को यह तो स्थगित कर दिया गया है या फिर सीमित कर दिया गया है.