फंड की कमी से एंबुलेंस 'बीमार', क्या इलाज ढूंढ पाएगी सरकार ? - health news himachal
हिमाचल में हर मर्ज पर याद की जाने वाली 108 और 102 एंबुलेंस बुधवार से नहीं चलेंगी. 108 और 102 एंबुलेंस का संचालन करने वाली जेवीके ईएमआरआई कंपनी ने अपने करीब 1000 कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया है. कंपनी ने पैसों की कमी का हवाला देकर कर्मचारियों को टर्मिनेशन लेटर थमा दिया है. इस समस्या से बड़ा सवाल यह खड़ा होता है कि प्रदेश में मरीज अब अस्पताल कैसे पहुंचेंगे? प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आश्वासन दिया है कि सरकार जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान निकाल लेगी. सीएम ने कहा कि सरकार संबंधित कंपनी से इस मामले को लेकर बातचीत कर रही है.