कोरोना संकट: गुजरात में हिमाचल का 'मसीहा' प्रदेश का नाम कर रहा रोशन - special story on Corona Warrier
हमीरपुर जिला के बड़सर निवासी मुकेश कुमार शर्मा इन दिनों मानवता की सेवा के लिए गुजरात के ओखा में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. वह इन दिनों डीआईजी कोस्ट गार्ड के पद पर तैनात हैं. इनके नेतृत्व में यहां पर 27 अफसरों समेत 250 कोस्ट गार्ड बेबस लाचार लोगों की सेवा में जुटे हैं.