युवाओं के लिए रोल मॉडल बने सुंदरनगर के देवेंद्र, मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना से दूसरों को भी दिया रोजगार - हिमाचल सरकार
हिमाचल सरकार की मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना युवाओं को अपना रोजगार लगाने को प्रेरित करने में बड़ी कामयाब साबित हो रही है. उपमंडल सुंदरनगर के देवेंद्र कुमार ने इस योजना से स्वरोजगार पाकर पहले खुद को आर्थिक रूप से मजबूत किया और दूसरों को भी रोजगार दे रहे हैं. देवेंद्र ने मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत 45 लाख रुपए की मदद लेकर कैरी बैग बनाने का कारोबार शुरू किया है.