VIDEO: सोलन में मांगों को लेकर धरने पर बैठे डेंटल कॉलेज के छात्र - private dental college in solan
सोलन: जिला मुख्यालय सोलन के साथ लगते एक निजी डेंटल कॉलेज (private dental college in solan) में छात्र अपनी मांगों को लेकर हड़ताल (medical collage student strike) पर बैठे हैं. छात्रों का कहना है कि डेंटल कॉलेज बंद होने की कगार पर है और कॉलेज प्रबंधन (allegations on college management) द्वारा स्टाफ को निकाला जा रहा है. छात्रों का कहना है कि टीचिंग स्टाफ को कॉलेज से निकाल दिया गया है, जिस वजह से उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है. हड़ताल पर बैठे छात्राओं का कहना है कि कॉलेज प्रबंधन उनके साथ भेदभाव कर रहा है. कॉलेज में बेवजह तंग किया जा रहा है. मजबूरन आज हमें हड़ताल पर बैठना पड़ा है.