कोरोना का खौफ, जानवरों की मौज, घर में घुस गया हिरण का बच्चा - चंबा के रिहायशी इलाकें में हिरण का बच्चा
चंबा में एक हिरन का बच्चा रावी नदी के किनारे जा पहुंचा. जिसे मुसीबत में देख एक शख्स उसे अपने साथ घर ले आया. वहीं बुधवार को उन्होंने वन विभाग की टीम को हिरण का बच्चा सौंप दिया.