हिमाचल की इस जेल को कहा जाता है कालापानी, नाथू राम गोडसे था यहां का अंतिम कैदी - Dagshai Jail
सोलन: ब्रिटिशकाल के दौरान हिमाचल में बने कई भवन अपनी नक्काशी के लिए जाने जाते हैं. सोलन जिला के डगशाई स्थित जेल को हिमाचल की कालापानी की जेल के नाम से जाना जाता है.यहां महात्मा गांधी के अलावा नाथूराम गोडसे भी आ चुके हैं. खास बात ये है कि महात्मा गांधी इस जेल में एक यात्री के रूप में आए थे. वहीं, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथू राम गोडसे इस जेल के अंतिम कैदी थे.