कोरोना ने बढ़ाई मिडल क्लास परिवारों की दिक्कतें, मंहगाई से आर्थिक तंगी में कर रहे गुजारा - आर्थिक तंगी हमीरपुर
हमीरपुर: महंगाई के इस दौर में कोरोना संकटकाल ने मध्यमवर्गीय परिवारों को आर्थिक तंगी में लाकर खड़ा कर दिया है. हालात ऐसे हैं कि जहां एक तरफ लोगों की कमाई का जरिया कम हुआ है तो वहीं खर्च भी बढ़ गए हैं. सेहत का ध्यान रखना भी जरूरी है और इसके लिए महीने का परिवारों का खर्चा सैकड़ों से हजारों रुपए बढ़ चुका है.