आस्था हारी कोरोना भारी! देवभूमि हिमाचल के धार्मिक स्थलों पर कम हुई श्रद्धालुओं की संख्या
शिमला: हिमाचल प्रदेश में अभी तक एक भी करोना वायरस के मरीज की पुष्टि नहीं हुई है वहीं प्रदेश सरकार इसे लेकर बेहद सतर्क है और कोरोना से बचाव के लिए हर संभव कोशिशों में जुटी हुई है. कोरोना का खौफ अब धार्मिक आस्था पर भी दिख रहा है. हिमाचल सरकार ने एहतियात बरतते हुए प्रदेशभर के शक्तिपीठों को अगले आदेश तक बंद कर दिया है. दूसरी ओर राजधानी शिमला के मंदिरों में आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ में भी काफी कमी आई है.