KINNAUR: कांग्रेस ने महंगाई के खिलाफ निकाली रैली - हिमाचल प्रदेश न्यूज़
किन्नौर: जिला किन्नौर कांग्रेस कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने शनिवार को जिले के भावानगर में देश में बढ़ती महंगाई को लेकर रोष रैली निकाली. इस रोष रैली में केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की. भावानगर में निकाली इस रोष रैली में महिला कांग्रेस, जिला यंग ब्रिगेड, सेवादल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने फील्ड हॉस्टल से भावानगर बाजार होते हुए क्षेत्र में बढ़ती महंगाई जिसमें गैस सिलेंडर, राशन, पेट्रोल, डीजल, खाने के तेल व अन्य चीजों के बढ़ते दामों को लेकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और प्रदेश सरकार के चार वर्ष के कार्यकाल में महंगाई को कम न करने पर भी नाराजगी व्यक्त की है. भावानगर में केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा हर महीने बढ़ाए जा रहे खाद्य प्रदार्थों व अन्य वस्तुओं के दामों को लेकर रोष रैली में महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी भाग लिया और प्रदेश व केंद्र सरकार से महंगाई पर अंकुश लगाने की मांग भी की है, ताकि देश प्रदेश के लोगों को महंगाई से राहत मिल सके.