दुर्गम इलाके क्वार को विकास परियोजनाओं की सौगात, सीएम जयराम ने किए उद्घाटन व शिलान्यास
शिमला: जिला शिमला के दुर्गम इलाके डोडरा-क्वार के क्वार क्षेत्र में सरकार ने कई विकास परियोजनाओं की घोषणा की. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रोहड़ू विधानसभा के तहत आने वाले क्वार में बिजली बोर्ड के सब-डिविजन सहित अन्य कई विकास परियोजनाओं का तोहफा दिया. सीएम जयराम ने कुल 7.02 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जल शक्ति विभाग क्वार उप-मंडल के तहत 3.84 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली विभिन्न पेयजल आपूर्ति योजनाओं, ग्राम पंचायत क्वार के कितरवाड़ी गांव की शेष बस्तियों के लिए 1.16 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली उठाऊ जलापूर्ति योजना, गांव डोडरा के लिए 79 लाख रुपये, ग्राम पंचायत धन्दरवाड़ी के गांव धन्दरवाड़ी के लिए 60 लाख रुपये, ग्राम पंचायत जाखा के जाखा गांव के लिए 23 लाख रुपये और ग्राम पंचायत डोडरा के जिस्कून गांव के लिए 40 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाली उठाऊ जलापूर्ति योजनाओं का शिलान्यास किया.