VIDEO: सीएम जयराम ने दी विजयादशमी की शुभकामनाएं - अधर्म पर धर्म की विजय के महापर्व विजयादशमी
शिमला: असत्य पर सत्य की जीत का त्योहार आज धूमधाम से देशभर में मनाया जा रहा है. सीएम जयराम ठाकुर ने दशहरा के पावन पर्व पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं एवं बधाई दी हैं. सीएम जयराम ने अपने संदेश कहा, ''अधर्म पर धर्म की विजय के महापर्व "विजयादशमी" के अवसर पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं. यह पावन त्योहार आप सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लाए, भगवान श्री राम से यही कामना करता हूं. आइये, इस विशेष दिवस पर सदैव सत्य मार्ग पर चलने का संकल्प लें.'' धार्मिक मान्यताओं के आधार पर इस दिन भगवान श्री राम ने रावण का वध किया था और इसी दिन मां दुर्गा ने महिषासुर का अंत किया था. इसलिए दशहरा को विजयदशमी भी कहा जाता है क्योंकि इस दिन बुराई पर अच्छाई की जीत हुई थी.