हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / videos

आशा कुमारी ने CM को लिखा पत्र, बादल फटने से बेघर हुए लोगों की मदद करने की उठाई मांग - आशा कुमारी ने सीएम जयराम को लिखा पत्र

By

Published : Aug 10, 2022, 4:59 PM IST

चंबा के बनीखेत विधानसभा क्षेत्र के तहत सलूणी उपमंडल में बीते दिनों बारिश से भारी नुक्सान (Cloud burst in chamba) हुआ था. बादल फटने से कई घरों को नुकसान पहुंचा है और कई लोग बेघर हुए हैं. ऐसे में इस घटना में बेघर हुए लोगों को मुआवजा देने की मांग को लेकर विधायक आशा कुमारी (MLA Asha kumari) ने मुख्यमंत्री को एक पत्र लिखा है. कांग्रेस विधायक आशा कुमारी का कहना है कि 7 और 8 अगस्त को चंबा के सलूणी उपमंडल के तहत आने वाली 5 से 6 पंचायतों में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ था. जिसमें एक 15 वर्षीय बच्चे की दिवार गिरने से मृत्यु भी हो गई थी. उन्होंने कहा कि इस दौरान कई लोगों के मकान भी क्षतिग्रस्त हुए थे. ऐसे में उन्होंने मुख्यमंत्री को एक पत्र लिखा है ( Asha kumari letter to CM Jairam) और जल्द से जल्द इस क्षेत्र में बिजली-पानी को रिस्टोर किया जाने और प्रभावितों को मुआवजा देने की मांग उठाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details