छोटी काशी में पहली बार सवा लाख पार्थिव शिवलिंग निर्माण, ब्यास नदी में होगा विर्सजन - शिव लिंग का निर्माण
पार्थिव शिवलिंग की पूजा का धार्मिक व वैज्ञानिक महत्व होता है. पार्थिव शिवलिंग का अभिषेक कर विर्सजन करने से कुंडली से काल सर्पयोग से छुटकारा मिलता है और विजय आरोग्य सुख शांति प्राप्त होती है.