हिंदुस्तान का आखिरी गांव हुआ 3G, BSNL और ग्रामीणों की मेहनत लाई रंग - छितकुल गांव
आज पूरा देश 4G से जुड़ा है और अब 5G पर जाने की सोच रहा है. वहीं, देश के आखिरी गांव छितकुल में किसी भी नेटवर्क की सुविधा नहीं थी और यहां के लोग देश दुनिया से आजतक कटे हुए थे. आजादी के बाद बीएसएनएल ने इस गांव में 3G इंटरनेट नेटवर्क सुविधा पहुंचा कर एक नया आयाम स्थापित किया है. छितकुल गांव अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है. यहां सालभर कई पर्यटक घूमने आते हैं.
Last Updated : May 31, 2020, 9:23 PM IST