हिमाचल की धरोहर : शिमला में बना था देश का पहला ऑटोमेटिक टेलीफोन एक्सचेंज - heritage building CTO in himachal
अंग्रेजी शासन काल में समर कैपिटल कही जाने वाली हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला ऐतिहासिक धरोहरों की दृष्टि से काफी महत्व रखती है. सीटीओ नाम से प्रसिद्ध इस बहुमंजिला इमारत से 19वीं सदी के बदलते भारत की दूर संचार की क्रांति का एक किस्सा जुड़ा हुआ है. भारत का पहला इलेक्ट्रॉनिक टेलीफोन एक्सचेंज कार्यालय सीटीओ शिमला में स्थापित किया गया था.