लॉकडाउन 3.0 से पहले जयराम कैबिनेट की अहम बैठक, भविष्य की रणनीति पर चर्चा - हिमाचल में कोरोना वायरस
देश में 17 मई तक के लिए लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है. इसके साथ ही केंद्र सरकार ने ऐहतिहातन देश को तीन जोन में बांटा है ताकि कोरोना महामारी से निजात पाई जा सके. वहीं, हिमाचल में 5 जिलों को ऑरेंज और 7 को ग्रीन जोन में बांटा गया है. लॉकडाउन को बढ़ाने के बाद हिमाचल कैबिनेट की बैठक हो रही है जिसमें सरकार भविष्य के लिए रणनीती तैयार करेगी.