VIDEO: गुस्साए सांड ने युवक पर किया हमला, हवा में 360 डिग्री घूमा युवक - मंडी में सांड ने युवक पर हमला किया
हिमाचल प्रदेश में सड़कों पर घूम रहे बेसहारा पशु जहां फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं, वहीं राह चल रहे लोगों की जान के लिए भी आफत बने हुए (Bull attack young man in Mandi) हैं. कई मामलों में तो लोग अपनी जान तक गंवा चुके हैं. ऐसा ही एक मामला जिला मंडी के विश्वविख्यात तीर्थ स्थल त्रिवेणी संगम रिवालसर में देखने को मिला. जहां रिवालसर बाजार में घूम रहे एक सांड ने अचानक से एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया. जिससे युवक को चोटें आई हैं. सांड के हमले का वीडियो वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा (Bull attack case in Mandi) है. वहीं मामले में लोमश टैक्सी यूनियन रिवालसर ने स्थानीय प्रशासन को इस सबंध में एक शिकायत पत्र सौंप कर उचित कदम उठाने की मांग की है.
Last Updated : Jul 24, 2022, 6:54 PM IST