हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / videos

HP BJP Working Committee Meeting: सुरेश कश्यप बोले: हिमाचल भाजपा पूरी तरह एकजुट, किसे मिलेगा टिकट केंद्रीय नेतृत्व करेगा तय - MODI VISIT TO HIMACHAL

By

Published : Jun 6, 2022, 8:38 PM IST

हिमाचल प्रदेश भाजपा की कार्यसमिति की बैठक हमीरपुर में शुरू हो गई है. 11 साल बाद हमीरपुर जिले में ये बैठक हो रही है. भाजपा मिशन रिपीट की तैयारियों में जुट गई है. हिमाचल भाजपा के प्रदेशाध्क्ष सुरेश कश्यप ने बताया कि आज से दो दिन तक मिशन रिपीट को लेकर रणनीति बनाई जाएगी. उन्होंने कहा कि बैठक (Himachal Pradesh BJP Working Committee meeting) में पार्टी का शीर्ष नेतृत्व शिरकत करेगा. पार्टी एकजुट है और आगे की तरफ बढ़ रही है. विपक्ष द्वारा लगाए जा रहे आरोपों पर पलटवार करते हुए सुरेश कश्यप ने कहा कि भाजपा में किसी भी नेता की अनदेखी नहीं हो रही है. पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार और प्रो. धूमल का पूरा मार्गदर्शन पार्टी को मिलता रहा है और आगे भी मिलता रहेगा. वहीं, टिकट आवंटन को लेकर उन्होंने कहा कि किसे टिकट मिलेगा ये केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा हालांकि उन्होंने ये कहा कि जिताऊ चेहरों को टिकट दिए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details