VIDEO: कुल्लू में 20 भादो त्योहार की धूम - कुल्लू लेटेस्ट न्यूज
कुल्लू: जिला कुल्लू में 20 भादो(भाद्रपद) के पर्व पर श्रद्धालुओं ने नदी-नालों में श्रद्धा की डुबकी लगाई. देवी-देवताओं के रथ भी पवित्र स्नान के लिए पवित्र स्थलों पर पहुंचे. मान्यता है कि इस पर्व पर स्नान करने से प्राकृतिक जल स्रोतों में स्नान करने से कई तरह की बीमारियां खत्म हो जाती है. जिला कुल्लू के मणिकर्ण, वशिष्ठ, गड़सा व जिया संगम स्थल के अलावा पवित्र नदी-नालों पर भी लोग सुबह से ही स्नान के लिए जुटे रहे. इसके अलावा कई जगहों पर देवी-देवताओं ने भी अपने हारियानों के साथ संगम स्थल पर आकर शाही स्नान किया. हालांकि कोरोना के चलते धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं का जमावड़ा नहीं लगा. इसके बावजूद भी लोगों में 20 भादो(भाद्रपद) को लेकर उत्साह कम नहीं हुआ. सुबह के समय ठंड के बावजूद लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई. वहीं, कई श्रद्धालुओं ने देवस्थलों में बावड़ी में भी पवित्र स्नान किया.