मुहूर्त भी गए! अब मैरिज पैलेस के मालिकों को सता रही रोजी-रोटी की चिंता - lockdown effects news bilaspur
सरकार ने लॉकडाउन में शादी की परमिशन तो दी है, लेकिन इसके साथ ही ज्यादा से ज्यादा 50 लोगों के शामिल होने की कंडीशन भी दी है. सरकार के इस फैसले से नया घर बसाने के सपने संजोए बैठे लोगों के चेहरे तो जरूर खिल गए, मगर इन समारोह के जरिए अपना घर चलाने वाले मैरिज पैलिस वालों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है.