खंडहर बनता जा रहा है कुल्लू का मिनी सचिवालय, सरकारी संपत्ति को हो रहा नुकसान - कुल्लू
कुल्लूः मुख्यालय ढालपुर में स्थित मिनी सचिवालय खंडहर बनता नजर आ रहा है. मिनी सचिवालय की छत से लगातार पानी का रिसाव हो रहा है. जिससे यहां आने वाले लोगों को भी परेशानी झेलनी पड़ रही है. मिनी सचिवालय की दीवारों पर सीलन जमी हुई है और पानी के रिसाव से यहां सरकारी संपत्ति को नुकसान होता दिख रहा है. साथ ही कभी भी बड़े स्तर पर जान माल का भी नुकसान हो सकता है.