सरकार-प्रशासन की बेरुखी का शिकार नादौन हॉकी हॉस्टल - हिमाचल प्रदेश की भौगोलिक परिस्थिति विषम
हिमाचल प्रदेश की भौगोलिक परिस्थिति विषम होने की वजह से मैदानों की कमी है और जहां मैदान हैं, वहां सरकार-प्रशासन की बेरुखी के चलते मैदानों की हालत खस्ता है. देश को द्रोणाचार्य अवॉर्ड से अलंकृत अंतरराष्ट्रीय कोच देने वाले हमीरपुर जिला में हॉकी का खेल और खिलाड़ी बेरुखी के आगे पिछड़ते हुए नजर आ रहे हैं.