हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / videos

आश्रय ने कौल सिंह ठाकुर को क्यों कहा कि मेरा नाम चंपा ठाकुर नहीं आश्रय शर्मा है - Ashray Sharma resigns from Congress

By

Published : Oct 7, 2022, 3:20 PM IST

मंडी : आश्रय शर्मा ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है. शुक्रवार को मंडी में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी और हिमाचल कांग्रेस के नेताओं को खूब खरी-खरी सुनाई. आश्रय ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह से लेकर विक्रमादित्य सिंह और पार्टी आलाकमान तक पर निशाना साधा, लेकिन सबसे ज्यादा उनके निशाने पर पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर रहे. मंडी में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कौल सिंह ठाकुर को वरिष्ठ नेता बताते हुए उन्हें आदरणीय बताया और कहा कि मैं कौल सिंह ठाकुर के पैरों की धूल भी नहीं. आश्रय ने कहा कि मैंने कभी किसी कांग्रेसी के खिलाफ कुछ नहीं बोला लेकिन मेरा हमेशा विरोध होता रहा क्योंकि मैं पंडित सुखराम का पोता हूं. आश्रय शर्मा के मुताबिक कौल सिंह ठाकुर ने उनके लि कहा था कि जो अपने बाप का नहीं हो सका वो किसी और का क्या होगा. इस पर आश्रय ने कहा कि '' ठाकुर साहब मेरा नाम चंपा ठाकुर नहीं है, मेरा नाम आश्रय शर्मा है. मैं अपने पिता के लिए कुछ भी कर सकता हूं". गौरतलब है कि चंपा ठाकुर कौल सिंह ठाकुर की बेटी हैं. (Ashray Sharma on Kaul Singh Thakur) (Ashray Sharma resigns from Congress)

ABOUT THE AUTHOR

...view details