अर्ली वैरायटी सेब को मिल रहे अच्छे दाम, जल्दबाजी में कच्चा सेब मंडी में ला रहे बागवान - Solan vegetable market
सोलन सब्जी मंडी में बागवानों को सेब के इस बार अच्छे दाम मिल रहे हैं. इसलिए किसान बागवान जल्दबाजी में कच्चा सेब मंडी में भेज रहे हैं. ऐसे में अगर आगे भी बागवान इस तरह से जल्दबाजी करते रहे तो इसका असर सेब के दामों पर पड़ सकता है.