बिलासपुर में बनेगा 20 खेलों का एक इंडोर स्टेडियम: अनुराग ठाकुर - Indoor stadium in Bilaspur
बिलासपुर में 20 खेलों का एक इंडोर स्टेडियम बनाया जाएगा. बिलासपुर के लुहणू मैदान में एक और बड़े इंडोर स्टेडियम (Indoor Stadium at Luhnu Maidan) का ऐलान केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कर डाला. बिलासपुर दौरे पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि बिलासपुर का इंडोर स्टेडियम काफी पुराना हो गया है. वहीं, उन्होंने यह भी घोषणा की है कि यहां पर जल्द ही खेलों इंडिया का सेंटर खोला जाएगा, जिसके लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं और जल्द ही यह सेंटर ओपन हो जाएगा. इसी के साथ मंत्री अनुराग ठाकुर ने यह (Anurag Thakur in Bilaspur) भी कहा कि बिलासपुर में एडवेंचर व वाॅटर स्पोर्टस की आपार संभावनाएं है. जिसको लेकर यहां पर कुछ प्लानिंग तैयार की जा रही है. यहां पर वाॅटर स्पोर्टस के लिए अलग से व्यवस्था होगी तो वहीं, एडवेंचर स्पोर्टस के लिए भी नए आयाम स्थापित किए जाएंगे.