अद्भुत हिमाचल: एक ऐसा गांव जहां नहीं चलता देश का कानून, देव समाज से चलती है यहां की न्यायपालिका - Chandika has her own law in Rekong Peo
देवभूमि की अनोखी संस्कृति और परंपराएं इसे अद्भुत बनाती हैं. ईटीवी भारत हिमाचल की खास पेशकश 'अद्भुत हिमाचल' में हम आपको जिला किन्नौर के रिकांगपिओ के लोगों की अटूट आस्था और यहां की देवी चण्डिका के कानून के बारे में बताएंगे.