अद्भुत हिमाचल: अपमान का घूंट पीकर यहां दो तपस्वियों ने ली थी समाधि! - कोटड़ी व्यास गांव
अद्भुत हिमाचल: हिमाचल को देवभूमि यूं ही नहीं कहा जाता. देवी देवताओं की इस धरती के साथ कई किस्से कहानियां जुड़ी हुई हैं. ऐसी कई लोककथाएं है जो हिमाचल को देवभूमि का दर्जा देती हैं. वहीं, ऋषि मनु पराशर और जमद्गनी ऋषियों ने भी अपने तप से इस धरा का तेज बढ़ाया.