अद्भुत हिमाचल: क्या है 'लूण लोटा’ जिससे डराकर होती है वोट लेने की कोशिश - हिमाचल की अनोखी प्रथाएं
ईटीवी भारत अपनी खास सीरीज अद्भुत हिमाचल में आपकों अबतक कई अद्भुत परंपराओं के बारे में बता चुके है, आज हम आपकों एक ऐसी प्रथा के बारे में बताएंगे जहां पानी से भरा एक लोटा सच और झूठ का फैसला करने के साथ बफादारी का तमगा भी देता है.
Last Updated : Feb 7, 2020, 4:23 PM IST