अद्भुत: भाग जाता है ये चमत्कारी घड़ा! अब जंजीरों से है बंधा पड़ा - adhbhut hatkoti temple
शिमला: ईटीवी भारत की खास सीरीज 'अद्भुत हिमाचल' में हम आपको एक ऐसे मंदिर के बारे में बताएंगे जहां एक कलश की अद्भुत कहानी यहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को अपनी ओर खींचती है. कहा जाता है कि इस पूरे इलाके में जब भी कोई उत्सव, हवन-यज्ञ या शादी जैसे आयोजन होते थे... तो मां हाटकोटी मंदिर से इस चरू को लाया जाता और उसमें भोजन रखा जाता था
Last Updated : Jan 10, 2020, 4:26 PM IST