अद्भुत हिमाचल: इंसान नहीं चींटियों ने बनाया था इस मंदिर का नक्शा! - अद्भुत हिमाचल
करसोग: ईटीवी भारत अपनी खास सीरीज 'अद्भुत हिमाचल' में हम आपको एक ऐसे ही अद्भुत मंदिर के बारे में बताएंगे जिसका नक्शा किसी इंसान ने नहीं बल्कि चीटिंयों की डोर ने तैयार किया था. कहा जाता है कि इस मंदिर का ही नहीं तालाब और भंडार का नक्शा भी चिंटियों ने बनाया था. इसलिए इस मंदिर का नाम चिंडी मंदिर पड़ा.
Last Updated : Dec 27, 2019, 10:26 AM IST