अद्भुत हिमाचल: राक्षसों के मुखौटे पहन किया जाता है नृत्य, सदियों से निभाई जा रही है परंपरा - Incredible himachal
देवभूमि की अलग-अलग संस्कृति और परंपराएं ही इसे अद्भुत हिमाचल बनाती है. चंबा में छतराडी गांव में हर वर्ष जातर मेले के दौरान गांव में मुखौटा नृत्य किया जाता है. माना जाता है कि मुखौटा नृत्य करने से बुरी आत्माएं भाग जाती हैं. एक विशेष जाति वर्ग के लोग लकड़ी का मुखौटा पहन कर ये नृत्य करते हैं. कहा जाता है कि इस नृत्य से गांव शुद्ध हो जाता है.
Last Updated : Sep 20, 2019, 8:11 AM IST