अद्भुत हिमाचल: पूरे विश्व में अपनी देव परम्पराओं के लिए विख्यात है कुल्लू का अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव - international kullu dussehra
ईटीवी भारत की खास सीरीज 'अद्भुत हिमाचल' में अब तक आपने देवभूमि में निभाए जाने वाले कई रोचक रीति-रिवाजों के बारे में जाना. इस सीरीज में आज हम आपको अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरे के बारे में बताएंगे जो देव परम्पराओं के लिए पूरे विश्व में विख्यात है.