अद्भुत हिमाचल: यहां सूर्य भगवान के जलाभिषेक से चर्म रोग होता था ठीक - अद्भुत हिमाचल
देवभूमि में लोग मंदिरों में देवी देवताओं की शरण में बीमारी के निदान के लिए जाते थे. अतीत के पन्नों से एक ऐसी ही अद्भुत कहानी ईटीवी भारत अपने दर्शकों के लिए लेकर आया है. ये काहानी है सुकेत रियासत में बने सूरजकुंड मंदिर की. सुरजकुंड का निर्माण सुकेत रियासत के राजा गुरुरसेन की रानी पंछमू देई ने अपने राजमहल के समीप भेछनी धार की तलहटी में किया था.