अद्भुत हिमाचल: यहां पुलिस नहीं देवता करते हैं लाखों लोगों की भीड़ को नियंत्रित, गंदगी फैलाने पर खुद चल पड़ता है देवरथ - कुल्लू में ट्रैफिक इंचार्ज देवता
ईटीवी भारत की खास सीरीज 'अद्भुत हिमाचल' में अब तक आपने देवभूमि में निभाए जाने वाले कई रोचक रीति-रिवाजों के बारे में जाना. हमारी कोशिश है कि आप को यहां की अद्भुत परंपरा से परिचय कराते रहें. इस सीरीज में आज हम एक ऐसे देवता से रूबरू कराने जा रहे हैं. जो अंतरारष्ट्रीय कुल्लू दशहरा में हजारों लोगों की भीड़ को खुद नियंत्रित करते हैं