इंसानियत: कोरोना से परेशान इंसान, फिर भी कर रहा है कुत्तों के खाने का इंतजाम - फिर भी कर रहा है कुत्तों के खाने का इंतजाम
धर्मशाला: पूरी दुनिया को इस वक्त कोरोना वायरस ने जकड़ा हुआ है. जहां जनजीवन पर काफी प्रभाव पड़ा है. वहीं, नगर निगम गरीब तबके को तो भोजन उपलब्ध करा ही रहा है, लेकिन उसने अब गली-गली घूमने वाले जानवरों को भी रोटी खिलाने का काम शुरु किया है. बाकायदा निगम की गाड़ी कुत्तों को खाना खिलाने के लिए जा रही है.