हिमाचल में करीब 1200 करोड़ का टैक्सी कारोबार, लॉकडाउन में हुआ 'ZERO'
हिमाचल में करीब 42 हजार टैक्सियां हैं. इस कारोबार से करीब 1 लाख परिवारों की रोजी-रोटी चलती है. पर्यटन सीजन में लॉकडाउन के चलते सबकी रोजी-रोटी छीन गई है. ऐसे में सभी टैक्सी चालक सरकार से मुश्किल के इस समय में मदद की गुहार लगा रहे हैं. लॉकडाउन के चलते बीते 50 दिनों से पार्किंग में खड़ी टैक्सियां जंग खा रही हैं. ऊपर से बैंकों की किश्तें, इंश्योरेंस और रोड टैक्स की चिंता होना टैक्सी ऑपरेटर्स के लिए लाजमी है.