सोई रही सरकार! पहले से नहीं थी कोई तैयारी
कांगड़ा जिले में हुई भारी बारिश के चलते अब तक 10 लोगों की मौत हो गई. कई पशु भी मलबे में दबकर मर गए. बारिश का ऐसा तांडव हुआ कि लोगों के पक्के मकान भी तिनके की तरह पानी में बह गए. लोग बेबस और लाचार किनारे पर खड़े होकर अपने जीवन भर की कमाई को पनी बहाता देखते रहे. इस खौफनाक मंजर के बाद सरकार और प्रशासन पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. आखिर रेस्क्यू टीमों को मौसम विभाग की चेतावनी (Meteorological department alert) पर अलर्ट नहीं किया गया. क्यों मौसम विभाग की चेतावनी को हल्के में लिया गया.