Year Ender 2021: हिमाचल के इतिहास में साल 2021 को इन वजहों से रखा जाएगा याद - हिमाचल में पर्यटन
शिमला: साल जाते-जाते अधिकांश लोगों की ये जानने की इच्छा रहती है कि आखिर इस साल कौन-कौन सी ऐसी घटनाएं और उपलब्धियां (Year Ender 2021) रहीं जिसे आने वाले कई सालों तक याद किया जाता रहेगा. इस उलझन को आज हम दूर कर रहे हैं. एक ओर साल 2021 में जब पूरा विश्व कोरोना महामारी (Corona Cases in Himachal) की चपेट में था, इस दौरान हिमाचल में राजनीतिक जगत से लेकर पर्यटन और अपरराध के क्षेत्रों में काफी उठा-पटक देखने को मिली. सूबे की राजनीति में साल 2021 जहां भाजपा के लिए उपचुवाव में 4 सीटों पर हार के बाद कुछ खट्टी यादों के साथ जुड़ा रहेगा. वहीं, कांग्रेस के लिए मीठी यादों के साथ खड़ा है, लेकिन प्रदेश के बाशिंदों के दिलों में राज करने वाले राजा साहब यानी वीरभद्र सिंह का दुनिया को अलविदा कहना सबको रुला गया. कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि कुछ कड़वी यादों के साथ इस साल हिमाचल के नाम कई बड़ी उपलब्धियां (top news of himachal pradesh ) रहीं.