ऐसे कैसे देश-विदेश पहुंचेगा हिमाचल का सेब, सालों से अधर में लटका है ठियोग-हाटकोटी सड़क का काम - शिमला
ठियोग-हाटकोटी सड़क पिछले 10 सालों से क्षेत्र की जनता के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है. यह सड़क सूबे में प्रशासन की अनदेखी की सबसे बड़ी मिसाल बन चुकी है.