किन्नौर में आज भी लकड़ी के 'लॉकर' में अनाज रखते हैं लोग, सालों साल खराब नहीं होता राशन - किन्नौर
किन्नौर में लोग सालों से राशन को उर्स में जमा करते आ रहे हैं. उर्स की दीवारों को देवदार अखरोट की लकड़ी से तैयार किया जाता है. उर्स के अंदर रखा सामान 2 से 3 साल तक बिल्कुल खराब नहीं होता. ना ही इसके अंदर रखे आनाज में नमी, और ना ही कीड़े लगते हैं.