शारदीय नवरात्र: हिमाचल के इन मंदिरों में दर्शन करने से पूरी होती है मनोकामना - Himachal's Jwalaji Temple
शारदीय नवरात्र पूरे भारतवर्ष में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. ये हिंदू पर्व देवी दुर्गा के नव अवतारों को समर्पित है. पूरे नौ दिन तक पूरी श्रद्धा के साथ भक्त मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा अर्चना करते हैं. मान्यता है कि ऐसा करने से भक्तों को विशेष फल की प्राप्ति होती है. इस साल शारदीय नवरात्रि आठ दिन के पड़ रहे हैं. तृतीया और चतुर्थी तिथि एक साथ पड़ने के कारण नवरात्रि 7 अक्टूबर से शुरू होकर 14 अक्टूबर को संपन्न होंगे. वहीं, देश दुनिया में प्रसिद्ध हिमाचल के शक्तिपीठ नैना देवी मंदिर, चिंतपूर्णी माता मंदिर और ज्वालाजी मंदिर भी दुल्हन की तरह सजाए गए हैं. मंदिरों में भक्त माता की पूजा अर्चना करने के लिए पहुंच रहे हैं. भक्तों को किसी तरह के परेशानी ना हो इसके लिए प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए हैं.