अद्भुत: देवभूमि में पहाड़ से निकल रहा दूध! पूजा-अर्चना के लिए लगा श्रद्धालुओं का तांता
मंडी: हिमाचल प्रदेश को देवभूमि कहा जाता है, यहां लोगों की देवी देवताओं के प्रति गहरी आस्था है. मंडी जिले की चौहार घाटी के लोग हमेशा अपनी आस्था घाटी के अराध्य देव हुरंगु नारायण के साथ अन्य देवताओं की आस्था में लीन रहने वालों को एक ऐसा दृश्य किसी चमत्कार से कम नहीं माना जा रहा है. इसी प्रकार की घटना अब मंडी जिले के द्रंग विधानसभा क्षेत्र (Drang Assembly Constituency) के तहत आने वाली चौहार घाटी में भी देखने को मिल रही है. क्षेत्र की रोपा पंचायत के दाडू गांव में पहाड़ी से 6 से 7 जगहों पर दूधनुमा तरल पदार्थ निकल रहा है. 'दूध' इतना साफ है कि बहते हुए कुछ दूरी पर दही का रूप भी ले रहा है. चौहार घाटी के स्थानीय लोग इसे किसी चमत्कार से कम नहीं मान रहे हैं. घाटी के लोग वहां जाकर पूजा-अर्चना के लिए भी रहे हैं.