वीरभद्र सिंह ने खुले मंच से नकारा सुखराम का माफीनामा, बोले- पंडित ने उठाया गलत कदम, आश्रय को मेरा आशीर्वाद - माफी
पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह, पंडित सुखराम को आज तक माफ नहीं कर पाए हैं. रविवार को मंडी के चेलचौक में आश्रय शर्मा के लिए प्रचार करते हुए वीरभद्र सिंह का पुराना दर्द छलक पड़ा और उन्होंने भी खुले मंच से कह डाला कि मैं पंडित सुखराम को कभी माफ नहीं करूंगा. सुखराम की अलग से पार्टी बना कर गलत कदम उठाया था.