14 साल के विनायक ने बनाया स्मार्ट डस्टबिन, प्रधानमंत्री इनोवेटिव लर्निंग प्रोग्राम के लिए हुआ चयन - इनोवेटिव मॉडल
विनायक राणा के बनाए डस्टवीन की खासियत ये है कि इसके आस-पास कूड़ा फेंकने पर ये आपको यूजी मी की कमांड देगा और कूड़ा अंदर डालने पर प्यार से थैंक्यू भी बोलेगा. स्टार्ट अप इंडिया कार्यक्रम के तहत विनायक का मॉडल अगले वर्ष जापान के रिसर्च सेंटर में भेजा जा रहा है.